राहुल गांधी धक्‍का-मुक्‍की मामला- कौन हैं BJP सांसद मुकेश राजपूत? दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद: शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को संसद परिसर में अफरा-तफरी का नजारा दिखा। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को चोट लग गई जिसकी वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। मुकेश राजपूत और सारंगी ने कांग्रेस सांसद रा

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

फर्रुखाबाद: शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को संसद परिसर में अफरा-तफरी का नजारा दिखा। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को चोट लग गई जिसकी वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। मुकेश राजपूत और सारंगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ऊपर धक्‍का मारने का आरोप लगाया है। सारंगी का कहना है कि राहुल गांधी के धक्‍का मारने से मुकेश राजपूत उनके ऊपर गिर गए जिससे उनके सिर पर चोट आई। दूसरी तरफ, राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी सांसद उनको संसद के भीतर घुसने नहीं दे रहे थे। वे लोग उनको धमका रहे थे। आइए आपको बताते हैं कि चोटिल होकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मुकेश राजपूत कौन हैं?
55 साल के मुकेश राजपूत यूपी की फर्रुखाबाद सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी सांसद चुने गए हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के बाद वह यूपी के बड़े लोधी नेताओं में गिने जाते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने सपा के रामेश्‍वर यादव को हराकर फर्रुखाबाद सीट पर कब्‍जा जमाया था। 2019 में उन्‍होंने बसपा उम्‍मीदवार मनोज अग्रवाल और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सलमान खुर्शीद को हराया था। सलमान खुर्शीद महज 55 हजार वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे थे।


दो बार जिला पंचायत अध्‍यक्ष भी रहे

हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकेश राजपूत महज 2678 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर पाए। उन्‍हें इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी नवल किशोर शाक्‍य से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। फर्रुखाबाद में वर्ष 2000 से 2012 के बीच मुकेश राजपूत दो बार जिल पंचायत अध्‍यक्ष भी रह चुके है। 2014 में उन्‍हें संसद सदस्‍यों के स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना पर समिति के सदस्‍य के रूप में नियुक्‍त किया गया था। उन्‍हें कृषि पर स्‍थायी समिति का सदस्‍य भी बनाया गया था।

कोई आपराधिक मुकदमा नहीं

चुनावी शपथ पत्र के मुताबिक, मुकेश राजपूत के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है। उनके पास 1.6 करोड़ रुपये की चल और 7.8 करोड़ की अचल संपत्ति है। उन्‍होंने आरपी डिग्री कॉलेज से बीएससी तक की शिक्षा ली है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लक्ष्मीपुर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

हत्याकांड के पटाक्षेप और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एसआईटी गठित किया

मोतिहारी, नरेंद्र झा मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर गंभीर रूप

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now